बेरली. जिले में भीषण हादसा हुआ है. जहां एक ट्रैक्टर खाई में पलट गया. घटना में पिता और पुत्र की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों के बीच हड़ंकप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- यह लड़ाई सिर्फ हरिओम के लिए नहीं… दलित परिवार से मिलने के बाद सरकार पर भड़के राहुल गांधी, दे डाली बड़ी चेतावनी
बता दें कि किसान औऱ उनका बेटा ट्रैक्टर में सवार होकर फतेहगंज पश्चिमी में खेत में गन्ने की बोआई करने जा रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. ट्रैक्टर पलटने से पिता-पुत्र उसके नीचे दब गए और दोनों की मौत हो गई. घंटों पिता-पुत्र ट्रैक्टर के नीचे दबे रहे. कुछ घंटे बाद जब वहां से एक किसान गुजरा तो उसने दोनों को ट्रैक्टर के नीचे दबा देखा. जिसके बाद घटना की जानकारी गांव जाकर लोगों को दी.
इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ का बड़ा तोहफा: 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों का योगी सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानिए कब से मिलेगा फायदा…
उसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश को ग्रामीणों को बाहर निकाला. मृतकों की पहचान 50 वर्षीय नंद प्रकाश और 22 वर्षीय सुमित पाल के रूप में हुई है. दोनों की मौत से गांव में मातम पसर गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

