बरेली. भाजपाराज में विकास की एक सुनहरी तस्वीर सामने आई है. विकास ऐसा कि विकास भी देखकर शर्मा जाए, लेकिन जिम्मेदारों को शर्म नहीं आएगी! सरकार के जिम्मेदार अफसरों ने सड़क तो खुदवाई, लेकिन उसको बनवाने की जहमत नहीं उठा सके. फिर क्या था ग्रामीणों ने भाजपा सरकार के विकास पथ पर धान बो दी. अब धान तो बो दी गई है. सवाल खड़ा हो रहा है कि इस धान को काटेगा कौन? या फिर विकास के पथ पर धान की लहलहाती फसल लोगों के बीच हरियाली लाने के काम आएगी?
इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’में मौत बंट रही! टूटी पुलिया और लापरवाह सिस्टम बना युवक का काल, नाले में बहा युवक, राजधानी ही बदहाल तो प्रदेश का कैसा हाल?
बता दें कि पूरा मामला रामनगर विकास खंड क्षेत्र के गांव अटा फुंदापुर का है. पिछले साल जल जीवन मिशन के तहत गांव में पाइप लाइन डालने के लिए सड़क की खुदाई की गई थी. पाइप तो डाल दी गई, लेकिन सड़क को नहीं बनवाया गया. बारिश होते ही सड़क दलदल में तब्दील हो गई. दलदल की वजह से कई लोग गिरकर चोटिल हो गए. खराब सड़क को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा औऱ अनोखे तरीके से विरोध जताया.
इसे भी पढ़ें- श्मशान घाट में ‘हवस’ का खेल: कार में महिला के साथ मौज कर रहा था BJP नेता, पकड़ाने पर गिड़गिड़ाने लगा ‘अय्याश’, VIDEO वायरल
ग्रामीणों ने दलदल भरी सड़क पर धान की बुवाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की. इस मामले ने एक बार फिर भाजपा के तथाकथित विकास की पोल खोलकर रख दी है. सवाल उठ रहा है कि क्या भाजपा इसी विकास की बात करती है?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक