Basti News: उत्तर प्रदेश (UP News) के बस्ती जिले में जयमाला के दौरान विवाद (Controversy during Jaimala) हो गया. शादी समारोह (Wedding Ceremony) में उस वक्त विवाद हुआ जब दूल्हा और दुल्हन के साथ लोग फोटो खींचवा रहे थे. इस विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट होने लगी और मारपीट में दूल्हा भी शामिल हो गया.

पूरा मामला जिले के कप्तानगंज क्षेत्र के गोसैसीपुर कलवारी का है. यहां फोटो खींचने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई और दूल्हा जयमाल बीच में छोड़कर खुद भी मारपीट में शामिल हो गया. इस घटना के बाद बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई.

इसे भी पढ़ें: Hardoi News: विधवा महिला से शादी का झांसा देकर 5 सालों तक बनाया हवस का शिकार, युवक समेत 4 पर FIR दर्ज

बता दें कि गोसैसीपुर कलवारी में अशोकपुर कप्तानगंज से बारात आई थी. जयमाल कार्यक्रम के दौरान फोटो खींचने को लेकर शुरू हुआ विवाद जल्द ही उग्र हो गया और बारातियों ने दुल्हन पक्ष के लोगों से मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान दुल्हन के दो भाई और एक चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दुल्हन के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूल्हे के दो भाइयों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों को शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: पति ने की बेवफाई तो बुरी तरह भड़की महिला, प्रयागराज -कानपुर हाईवे पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, VIDEO वायरल

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें