बस्ती. जिले में कुदरत का कहर देखने को मिला है. खेत में काम कर रहे दंपति पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- अब जीने की इच्छा नहीं है…भाई को युवक ने किया फोन, सुनते ही उड़े होश, फिर जो हुआ…

बता दें कि घटना वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की है. जहां रामचरण और उनकी पत्नी चंद्रावती खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान दोनों पर आकाशीय बिजली गिर गई और दोनों की मौके पर ही जान चली गई. आसपास में काम कर रहे किसान नजारा देख दहल उठे. घटना के बाद तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- साहब…बेटा मेरी हत्या कर सकता है! थाने पहुंचकर बुजुर्ग ने की शिकायत, पुलिस को बताई चौंका देने वाली वजह

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई. घटना को लेकर अपर जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को राज्य सरकार की आपदा राहत योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही है.