बस्ती. योगी कैबिनेट के मंत्री आशीष पटेल जिले में जिला योजना की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने सपा संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. मंत्री आशीष पटेल ने कहा, मुलायम सिंह यादव देश के सम्मानित नेता थे, हैं और रहेंगे. इसलिए सभी को उनका सम्मान करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- कहां हैं मंत्री ब्रजेश पाठक जी? देख लीजिए अपने खोखले दावों का नतीजा, वेंटीलेटर न मिलने से नवजात की हुई मौत, आखिर कब होगा ‘बीमार सिस्टम’ का इलाज!
आशीष पटेल से पहले संजय निषाद ने सपा प्रेम दिखाते हुए महंत राजू दास द्वारा मुलायम सिंह यादव को लेकर की गई टिप्पणी को गलत बताया था. संजय निषाद ने कहा था, जिस महापुरुष को भारत रत्न से नवाजा गया हो, उसके विषय में इस तरह के शब्द अमर्यादित भाषा में आते हैं. आज हमारी पहचान मुलायम सिंह यादव की वजह से ही है.
इसे भी पढ़ें- ‘BJP सिर्फ 1 ट्रिलियन झूठ…,’ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, कहा- बेरोजगारी उत्तरप्रदेश में गरीबी के नए अध्याय लिख रही
चर्चा में क्यों हैं मुलायम सिंह यादव?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. जिसमें अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो इस देश के पीडीए के भगवान के दर्शन जरूर करें.” इसी पोस्ट पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने विवादित पोस्ट लिखते हुए स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के लिए कठमुल्ला शब्द का प्रयोग कर विवादित भाषा का इस्तेमाल किया था. जिसको लेकर अब बवाल मच रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें