मेरठ. सिवाया टोल प्लाजा पर कृषि कानून के विरोध में चल रहे भाकियू के धरने के 25वें दिन भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शनिवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गूंगी व बहरी हो चुकी है. सरकार को किसान हित की कोई चिंता नहीं है. सरकार में बैठे नुमाइंदे खुद को किसान हितैशी बताते हैं. जबकि, सत्ता में बैठे किसी भी जनप्रतिनिधि ने कृषि कानून का विरोध नहीं किया.
राकेश टिकैत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब आंदोलन में ओर तेजी लानी होगी. इसके लिए कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क साधे और अधिक से अधिक संख्या में धरना स्थल पर पहुंचने की अपील करें. उन्होंने धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और धरना जारी रखने के निर्देश दिए. साथ ही मेरठ के एक अस्पताल पर प्रशासनिक कार्रवाई न होने पर सील लगाने की चेतावनी दी.
इसे भी पढ़ें – किसान की फसल हुई बर्बाद, परेशान होकर फांसी लगाकर की आत्महत्या
बता दें कि किसान व कार्यकर्ता बारिश में भी धरने पर डटे हुए हैं. शनिवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर से छुर्र गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे. शादी समारोह से लौटते समय वह कुछ देर टोल प्लाजा पर रुके. राकेश टिकैत के टोल पर पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
Read more – RIP Milkha Singh: Flying Sikh Passes Away After a Long COVID Battle
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक