बांदा. एक किसान ने अपने खेत में जी तोड़ मेहनत की. लेकिन फसल को आवारा पशुओं ने चर कर पूरी तरह से बर्बाद कर दी. किसान को बैंक का कर्ज भी चुकाना था. जैसे ही किसान ने अपने खेत में जाकर फसल की बर्बादी देखी तो आंखों के सामने अंधेरा छा गया. किसान परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से गांव में हडकंप मच गया है.

बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र के नंदना गांव में एक किसान की फसल मवेशियों ने चर कर बर्बाद कर दी. शुक्रवार को किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अतर्रा तहसील क्षेत्र के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सौरभ शुक्ला ने शनिवार को बताया कि नंदना गांव में आठ बीघे कृषि भूमि के किसान ललक सिंह (52) ने शुक्रवार को अपने मकान के कमरे की छत में लगे पंखे की हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़ें – किसानों पर आफत बनी भारी बारिश, कई हजार हेक्टेयर मूंग की फसल हुई बर्बाद

एसडीएम ने बताया कि किसान के ऊपर करीब एक लाख रुपए बैंक का कर्ज है, लेकिन वसूली का कोई दबाव नहीं था. मृतक के भतीजे लवलेश के हवाले से बताया कि उसने खेत में मूंग की फसल बोई थी, जिसे आवारा जानवर चर गए हैं. सभवतः इसी से परेशान होकर आत्महत्या की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच के लिए नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा गया है.

Read more – RIP Milkha Singh: Flying Sikh Passes Away After a Long COVID Battle