लखनऊ. उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के नवागत मुख्य कार्यपालक अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने सोमवार को विधिवत पदभार संभाल लिया. गोस्वामी 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

नवागत मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा अभिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अभिकरण की कार्यशैली, प्रगति में चल रहे कार्यों और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के तहत स्वीकृत कार्यों के अनुबंध गठन तथा सड़क निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि अभियन्ता अपनी देख-रेख में सड़कों का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराएं. उन्होंने प्रदेश में आरसीपीएलडब्लूईए के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों को वन विभाग से अनापत्ति प्राप्त कर मार्गों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें – यूपी कैबिनेट बैठक : छाया रहा अयोध्या राम मंदिर, जानिए क्या लिया गया निर्णय

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप ग्रामीण सड़कों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए. जिससे ग्रामीण जनता को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण का कार्य तयमानक के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ पूर्ण किया जाए.

Read more – India Logs 70,421 cases; 3,921 Virus-Linked Deaths Reported