लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब स्कूल और कॉलेजों में भी टीकाकरण केंद्र खुलेगा. यहां प्राथमिकता के आधार पर पहली वैक्सीन लगाई जाएगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने गांव में शिफ्ट के हिसाब से टीकाकरण बढ़ाने की बात कही है. सीएम ने नवंबर में पहली डोज का लक्ष्य पूरा कराने के निर्देश दिए. गांव में अधिकारियों को टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए.

बता दें कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. यूपी ने यह कीर्तिमान 14 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगा कर हासिल किया. इन 14 करोड़ डोज में 10 करोड़ 18 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज वहीं 3 करोड़ 82 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.