लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मास रिलीजियस कन्वर्जन मामले का खुलासा हुआ है. यूपी एटीएस ने अवैध धर्मांतरण मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गाजियाबाद में दर्ज केस की जांच में हुआ खुलासा हुआ है.

एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि बड़ा गैंग धर्म परिवर्तन में लगा था. पैसे और अन्य प्रलोभन से धर्मांतरण करा था. बाटला हाउस नई दिल्ली का उमर गौतम को गिरफ्तार किया गया है. उमर गौतम के साथी जहांगीर को भी गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों पर भय, प्रलोभन से धर्मांतरण कराने का आरोप है. बताया जा रहा है कि इसके लिए आईएसआई और विदेशी फंडिंग भी मिलिती थी. धर्मांतरण करके लोगों को रेडिकलाइज कराया जा रहा था.

इसे भी पढ़ें – मुस्लिम युवती का कराया धर्म परिवर्तन, फिर हिंदू रीति-रिवाज से हुआ विवाह

बतया जा रहा है कि मूक-बधिर बच्चों और महिलाओं का धर्मांतरण कराया जा रहा था. महिलाओं का धर्मांतरण करा के शादी कराई गई. नोएडा, कानपुर, मथुरा और देश के अन्य प्रदेशों में ये रैकेट काम चल रहा था. यह भी बताया जा रहा है कि उमर गौतम भी हिंदू से मुस्लिम बना है. उमर ने एक हजार से ज्यादा लोगों को मुस्लिम बनाया है. इस्लामिक दावा सेंटर के इशारे पर धर्मांतरण कराया गया.

Read more – India reports 53,256 Corona cases ; Delta Plus a “Variant of Concern”