प्रयागराज. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी के सुसाइड नोट से बड़ा खुलासा हुआ है. नोट में लिखा गया है कि महंत के शिष्य महंत के साथ लड़की की तस्वीर वायरल करने वाले थे.  नरेंद्र गिरी ने स्पष्ट लिखा है कि शिष्य आनंद गिरी, आद्या तिवारी और संदीप मेरी मौत के जिम्मेदार हैं.

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद उनका सुसाइड नोट सामने आया है. सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘मैं महंत नरेंद्र गिरि वैसे तो मैं 13 सितंबर 2021 को आत्महत्या करने जा रहा था, लेकिन हिम्मत नहीं कर पाया. आज जब हरिद्वार से सूचना मिली कि एक या 2 दिन में आनंद गिरि कंप्यूटर के माध्यम से मोबाइल में किसी लड़की या महिला के साथ गलत काम करते हुए मेरी फोटो लगाकर उस फोटो को वायरल कर देगा, तब मैंने सोचा कि अब कहां-कहां सफाई दूंगा. मैंने सोचा एक बार बदनाम हो जाऊंगा तो क्या होगा? मैं जिस पद पर हूं, वह पद गरिमा वाला पद है.’

महंत ने लिखा है कि ‘सच्चाई तो लोगों को बाद में पता चल पाएगा लेकिन मैं तो बदनाम हो जाऊंगा. इसलिए मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं. जिसकी जिम्मेदारी आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी एवं उनका लड़का संदीप तिवारी होगा. मैं महंत नरेंद्र गिरि आज मेरा मन आनंद गिरी के कारण विचलित हो गया. हरिद्वार से ऐसी सूचना मिली कि आनंद गिरि कंप्यूटर के माध्यम से एक लड़की के साथ मेरी फोटो जोड़कर गलत काम करते हुए बदनाम करेगा. आनंद गिरि का कहना है कि महाराज यानी मैं कहां तक सफाई देते रहूंगा. मैं जिस सम्मान से जी रहा हूं. अगर मेरी बदनामी हो गई तो मैं समाज में कैसे रहूंगा. इससे अच्छा मर जाना ही ठीक है.’

उन्होंने लिखा है कि ‘आज मैं आत्महत्या कर रहा हूं. जिसकी पूरी जिम्मेदारी आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी की होगी. जो पहले पुजारी था, उनको मैंने निकाल दिया था. और संदीप तिवारी जो आद्या प्रसाद तिवारी का बेटा है, उसकी भी जिम्मेदारी होगी. वैसे मैं पहले ही आत्महत्या करने जा रहा था, लेकिन हिम्मत नहीं कर पा रहा था. एक ऑडियो कैसेट आनंद गिरि जारी किया था, जिससे मेरी बदनामी हुई थी. आज मैं हिम्मत हार गया और आत्महत्या कर रहा हूं.’