लखनऊ. यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव होना है. ऐसे में लोकसभा चुनाव की तरह एक बार फिर भाजपा को मात देने के लिए विपक्षी दल के बड़े नेता एक मंच में जुटेंगे. इस दौरान प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव जैसे तमाम बड़े नेता सपा के पक्ष में संयुक्त रैली कर प्रचार-प्रसार करेंगे. एक बार फिर यूपी में इंडिया बनाम एनडीए की लड़ाई देखने को मिलने वाली है.
इसे भी पढ़ें- या त अबकी जिताय द, या लेटाय द… BJP उम्मीदवार के प्रचार का अनोखा तरीका, पोस्टर में लिखी बात पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी
बता दें कि यूपी उपचुनाव में भाजपा को मात देने के लिए विपक्ष के बड़े नेताओं की 3 संयुक्त रैलियां कराई जाएगी. रैली के जरिए जनता को सपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की जाएगी. इससे पहले लोकसभा चुनाव में सभी बड़े नेता एक मंच में नजर आए थे. जिसका लोकसभा चुनाव में खासा देखने को मिला था. यही वजह थी कि सपा और कांग्रेस को यूपी में काफी फायदा हुआ था.
2027 से पहले सेमीफाइनल
यूपी में 2027 में 403 सीटों पर विधानसभा चुनाव होगा. ऐसे में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को सेमीफाइनल माना जा रहा है. यही वजह है कि विपक्षी दल पूरी ताकत के साथ भाजपा को टक्कर देकर पटखनी देना चाहते हैं. जिसके लिए रोडमैप अभी से तैयार किया जा रहा है, ताकि 2027 में सत्ता की गद्दी में काबिज होना का मौका हाथ से जाने न पाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक