लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर ट्विटर समेत 8 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि एक वीडियो को प्रचारित किया गया, जिसमें एक मुस्लिम को निशाना बनाया गया. उसकी पिटाई की गई और जबरन उनकी दाढ़ी काटने का आरोप लगा. ट्विटर भ्रामक खबरों को मैनिपुलेटेड कहता है, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं किया गया.

इस मामला को लेकर अब ट्विटर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंटरमीडियरी स्टेटस हटा है. आईटी नियम न मानने पर कार्रवाई की जाएगी. यूपी सरकार ने ट्विटर पर पहला मुकदमा किया है. लोनी घटना के सिलसिले में ट्विटर पर केस दर्ज किया गया है. ट्वीटर पर आरोप है कि फेक वीडियो को मैनीपुलेटेड करार नहीं दिया गया. भारत सरकार ने  ट्विटर को मिला कानूनी संरक्षण हटा लिया है. कानूनी सुरक्षा हटने के साथ ही उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक मामले में ट्विटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. भारत में 25 मई से लागू हुए आईटी नियमों का ट्विटर ने अब तक अनुपालन नहीं किया, जिसके बाद सरकार ने उसके खिलाफ यह  कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़ें – CM योगी ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, ट्वीट कर कहा- समाज में जहर फैलाने में लगे हैं

पुलिस ने इस मामले में ट्वीटर समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. लोनी बॉर्डर थाने में सब इंस्पेक्टर ने एफआईआर कराई है. आईपीसी की धारा 153, 153A, 295A, 505, 120B और 34 में केस दर्ज किया गया है.

Read more – India Reports 62,224 New cases; Over 1 lakh Recoveries in 24 hours