लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाजपा अयोध्या सीट से विधानसभा चुनाव में उतारने की तैयारी में है. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. भाजपा में टिकट बंटवारे पर मंथन पहले ही शुरू हो चुका है. मंगलवार को दिल्ली में कोर कमिटी की मीटिंग हुई थी. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी अपने दोनों डिप्टी सीएम के साथ मौजूद थे.

सूत्रों के अनुसार दिल्ली में हुई मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इस बात को लेकर भी चर्चा हुई. सीएम योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से उतारे जाने से पूरे प्रदेश में हिंदुत्व का संदेश जाएगा. हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ को मथुरा सीट से भी लड़ाए जाने की चर्चाएं थीं. यहां तक कि भाजपा के सांसद हरनाथ यादव ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर मांग की थी कि सीएम योगी को मथुरा से चुनाव लड़ाया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें – UP NEWS : वन मंत्री दारा सिंह ने दिया इस्तीफा, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य बोले- बड़े भाई पुनर्विचार करिए…

सूत्रों के अनुसार सीएम अयोध्या से चुनाव में खड़े होंगे. बताया जा रहा है कि दिल्ली में चल रही बीजेपी की हाई लेवल मीटिंग के दौरान ये फैसला किया गया है. माना जा रहा है कि हिंदुत्व को लेकर चल रही बीजेपी की चुनावी रणनीति को ध्यान में रखकर ये फैसला किया जा रहा है.

Read also – Molnupiravir Prescriptive Guidelines Revised Amidst Omicron Surge