लोनी. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज के अपमान में एफआईआर दर्ज की गई है. आपको बता दे कि संजय सिंह रविवार को गाजियाबाद में हुई तिरंगा यात्रा  में शामिल हुए थे, जहां पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने तिरंगे का अपमान किया है.

हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने लोनी बॉर्डर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने मांग की है कि तिरंगा यात्रा के आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए. जिसके बाद पुलिस ने संजय सिंह के खिलाफ राष्ट्र गौरव अपमान अधिनियम 1971 की धारा 2 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. आपको बता दे कि 12 दिसंबर को आम आदमी पार्टी के  कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने लोनी बॉर्डर से लेकर राशिद अली गेट तक संकल्प तिरंगा यात्रा निकाली थी. जिसका नेतृत्व आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह व आगामी विधानसभा चुनाव में लोनी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के घोषित प्रत्याशी सचिन शर्मा ने किया था.

मोनू ने सांसद संजय सिंह व सचिन शर्मा के विरुद्ध तिरंगे के अपमान की रिपोर्ट दर्ज कराई है. लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी सचिन कुमार का कहना है हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कुछ फोटोग्राफ सबूत के तौर पर दिए हैं.