लखनऊ. लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा (मोनू) ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी. ऐसा किसानों का आरोप है. इसको लेकर किसानों में भारी आक्रोश है. सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि आज यानी बुधवार को अजय मिश्रा के बेटे मोनू की गिरफ्तारी हो सकती है. प्रशासन में दबाव बनने के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा सकती है.

सूत्रों के अनुसार आशीष मिश्रा को आज पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. उधर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को अब तक भाजपा हाई कमान ने तलब नहीं किया है. उन्होंने साफ कहा कि न तो उनसे किसी ने इस्तीफा मांगा है और न ही वो विपक्ष की इस मांग पर विचार कर रहे हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने बुधवार को स्पष्ट किया कि उन्हें लखीमपुर खीरी घटना को लेकर भाजपा आलाकमान द्वारा दिल्ली तलब नहीं किया गया है.

बता दें कि अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. ये एफआईआर बहराइज के जगजीत सिंह ने दर्ज कराई है. एफआईआर के मुताबिक, आशीष मिश्रा उस कार में बैठा था जिसने किसानों को कुचल दिया था. इतना ही नहीं, उसके ऊपर गोलियां चलाने का भी आरोप है.

गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ लखीमपुर के थाना तिकोनिया मे मुक़दमा दर्ज है. FIR नंबर 0219 मे IPC की धारा 302,120B,147,148,149, 279, 338, 34A के तहत गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज है. एफआईआर में लिखा है. आशीष मिश्रा ने गोली चलाई जिसमें किसानों की मौत हुई, फिर गन्ने के खेत में भाग गया.