लखनऊ. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ वोट लेने के लिए महापुरुष को याद करती है. SC, ST और OBC का आरक्षण भाजपा सरकार समाप्त करेगी.

ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट कर कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा सरकार ने बाबासाहेब के नाम पर सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास करने लगी अच्छा है. सुभासपा इसका स्वागत करती है, लेकिन पूर्व से अब तक तमाम सरकारें बनी एक भी सरकारों ने बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर की एक आयल प्रिंट फोटो विधानसभा सदन के अंदर नहीं लगा पाई.

मैं सदन में इस बात को उठाया था, लेकिन अभी तक सरकार ने नहीं लगाया. बाबा साहब ने संविधान के पहले पन्ने पर समता स्वतंत्रता बंधुत्व और न्याय की बात की है पर भाजपा सरकार दलित, OBC, अल्पसंख्यक और वंचित वर्ग को प्रशासनिक क्षेत्र में भागीदारी नहीं देगी. नौकरियों में इनको हिस्सेदारी नहीं देगी.

इसे भी पढ़ें – सुभासपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- योगी सरकार पिछड़ों को धोखा देने के बाद अब वोट की कर रही चिंता

SC, ST और OBC का आरक्षण भाजपा सरकार समाप्त करेगी. इनको न्याय नहीं देगी. भाजपा सरकार सिर्फ वोट लेने के लिए महापुरुष को याद करती है. उनके वंशजों को जब हिस्सा देना होता है तो भूल जाती है भाजपा सरकार बताएं साढ़े 4 वर्ष में सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट क्यों नहीं लागू कर पाई है.

Read more – Vaccine no. 4 is here! DGCI Approves Moderna Vaccine for India