लखनऊ. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में गुरुवार को बंपर तबादले हुए हैं. इनमें 27 जिलों के सीएमओ बदल दिए गए हैं. ट्रांसफर लिस्ट में राजधानी लखनऊ के सीएमओ भी हटा दिए गए हैं. डॉ मनोज अग्रवाल को राजधानी लखनऊ का नया CMO बनाया गया है. वहीं डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव आगरा के नए सीएमओ बनाए गए हैं. डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव स्वास्थ्य भवन में कार्यरत थे.
ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार लखनऊ के अलावा गाजीपुर, भदोही, आजमगढ़, मऊ, बलिया, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी, अयोध्या, कुशीनगर, बाराबंकी, बलरामपुर, उन्नाव, ललितपुर, हमीरपुर, चित्रकूट, बरेली, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, आगरा और अलीगढ़ जिलों में नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तैनाती की गई है. इसी तरह से कई जिलों में वरिष्ठ परामर्शदाता की तैनाती की गई है. कई अधिकरियों को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय से अटैच कर दिया गया है.
इसी तरह डॉ श्याम नारायण दुबे को सीएमओ मऊ, डॉ तन्मय कक्कड़ को बलिया, डॉ नानक शरण को प्रयागराज, डॉ राजेंद्र सिंह को फतेहपुर, डॉ कमल चंद्र राय को कौशांबी, डॉ अजय राजा को सीएमओ अयोध्या बनाया गया है. इनके अलावा डॉ हरगोविंद सिंह को गाजीपुर का सीएमओ बनाया गया है, डॉ जीएसबी लक्ष्मी को जौनपुर, डॉ संतोष कुमार चेक को भदोही, डॉ इंद्र नारायण तिवारी को सीएमओ आजमगढ़ बनाया गया है. वहीं डॉ सुरेश पटेरिया को सीएमओ कुशीनगर, डॉ रामजी वर्मा को बाराबंकी, डॉ शैलेंद्र भटनागर को लखीमपुर खीरी, डॉ सुशील कुमार को बलरामपुर, डॉ सत्यप्रकाश को सीएमओ उन्नाव बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें – इस कुएं से निकल रहे हैं 200, 500 और 2000 के नोट! देखते ही देखते जुटी भीड़, देखिए Video
इनके अलावा डॉ गोविंद प्रसाद शुक्ला को ललितपुर, डॉ अशोक कुमार रावत को हमीरपुर, डॉ भूपेश द्विवेदी को चित्रकूट, डॉ बलबीर सिंह को बरेली, डॉ दिनेश कुमार को बागपत, डॉ बी शंखधर को गाजियाबाद, डॉ विनय कुमार सिंह को बुलंदशहर, डॉ सुनील कुमार शर्मा को गौतम बुद्ध नगर, डॉ प्रेमपाल सिंह को मैनपुरी और डॉ आनंद उपाध्याय को सीएमओ अलीगढ़ बनाया गया है.
Read more – 41,806 Fresh Infections Reported; ‘R’ Factor above 1.0
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक