बिजनौर. एक दिल दहला दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. तीन भाइयों की मौत हो गई है. पंपिंग सेट का पट्टा चढ़ाने के लिए कुएं में उतरे तीनों भाई जहरीली गैस की चपेट में आ गए थे. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. घटना के बाद गांव में शौक का माहौल देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- ब्रजेश पाठक जी…सांड को नौकरी में रखा है! अस्पताल का कमरा खोलकर डॉक्टर गायब, जानवर खाता रहा कागज, मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में यही होता है?

बता दें कि पूरा मामला ग्राम सरकथल का है. रविवार को छत्रपाल सिंह (25) अपने भाई कशिश उर्फ छोटू और चचेरे भाई हिमांशु के साथ ट्यूबवेल पर पहुंचा था. मोटर कुएं के ऊपर और पंप नीचे था. पंप का पट्टा उतर जाने पर छत्रपाल उसे लगाने के लिए करीब 20 फीट गहरे कुएं में उतरा, जहां दम घुटने से वह बेहोश होकर गिर पड़ा.

इसे भी पढ़ें- भाजपा भ्रष्टाचार का विश्वविद्यालय और चुनावी भ्रष्टाचार का ब्रह्मांडविद्यालय’, आंकड़ों पेश कर अखिलेश यादव ने चुनाव में गड़बड़ी करने का किया दावा

वहीं उसे बचाने के लिए हिमांशु और कशिश भी एक-एक कर कुएं में उतरे, लेकिन जहरीली गैस के कारण दोनों भी बेहोश हो गए. मौके पर मौजूद धर्मवीर सिंह के शोर मचाने पर ग्रामीण जुट गए. गांव के ही चेतन ने साहस दिखाते हुए मुंह पर भीगा कपड़ा बांधकर कुएं में उतरकर तीनों को रस्सी से बांधा. इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला. घायलों को सीएचसी नूरपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे से परिवार में कोहराम और पूरे गांव में शोक का माहौल है.