बिजनौर. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां ढाई साल के बच्चे के गले में टॉफी फंसने से मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं मर्डर करके आया हूं’… दराती से गला रेतकर बेटे ने की मां की हत्या, फिर थाने पहुंचकर खाकी को सुनाई खूनी कहानी

बता दें कि पूरा मामला नहटौर क्षेत्र के चक गोवर्धन गांव का है. जहां रहने वाले शमशाद अहमद का ढाई वर्षीय बेटा टॉफी खा रहा था. इस दौरान टॉफी बच्चे के गले में फंस गया. टॉफी फसने से बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हुई, जिसके बाद परिजन तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने जांच कर बच्चे को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर की बात सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें- मौत की ठोकरः 2 बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, दो की उखड़ी सांसें, दादी और पोते का हाल देख चीख पड़े लोग

वहीं बच्चे की मौत को लेकर डॉक्टर का कहना है कि टॉफी सांस की नली में फंसने के कारण बच्चे की मौत हुई है. बच्चे ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिय था. पूरी घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें