भारतीय जनता पार्टी में पिछले दिनों बीएसपी से आए जितेंद्र सिंह बबलू को पार्टी से निकाल दिया है. जितेंद्र सिंह बबलू ने कुछ दिन पहले ही बीजेपी ज्वाइन की थी. जिस पर बीजेपी की रीता बहुगुणा ने आपत्ति जताई थी. दरअसल बबलू पर रीता बहुगुणा के घर को जलाने का आरोप है. तब बबलू बीएसपी में थे और पिछले हफ्ते बीजेपी में शामिल हुए थे. अब बीजेपी ने रीता बहुगुणा की शिकायत पर उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया है.
मायावती की पार्टी में दबंग विधायक थे जितेंद्र सिंह बबलू
- जितेंद्र सिंह बबलू मायावती सरकार में बीएसपी के दबंग विधायक थे.
- उनकी गिनती मायावती के करीबी नेताओं में थे.
- वे 4 अगस्त को लखनऊ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बड़े कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह को पार्टी ज्वाइन करायी थी.
- रीता बहुगुणा जोशी ने तभी आपत्ति जताई थी.
- जोशी ने पार्टी नेतृत्व को मामले से अवगत कराया था.
- 2009 में किया था घर जलाने का प्रयास
- लखनऊ में बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बसपा के कई प्रमुख नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
- इसमें बसपा के बीकापुर के पूर्व विधायक जितेंद्र भी शामिल रहे.
- इन पर 2009 में उस वक्त कांग्रेस की तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने का आरोप लगा था.
- दयाशंकर सिंह के परिवार को अपशब्द कहने के मामले में भी बबलू पर आरोप लगे थे.
नाराज हुईं रीता बहुगुणा जोशी
ऐसे में अब उनके पार्टी में शामिल होते ही रीता बहुगुणा जोशी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि बीजेपी ज्वाइन करने से पहले जितेंद्र ने कई तथ्य छिपाएं हैं और वे इस सिलसिले में अब जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव से बात करने जा रही हैं. अभी वे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस सिलसिले में बात करने जा रही हैं. उनकी पूरी कोशिश है कि उनके विरोध के बाद जितेंद्र सिंह बबलू का पत्ता काट दिया जाए.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक