उन्नाव. भारतीय जनता पार्टी ने उन्नाव से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अरुण सिंह को टिकट दिया है. अरुण सिंह उन्नाव रेप कांड के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर के साथी है. इनको टिकट मिलने पर उन्नाव की रेप पीड़िता ने विरोध जताया है. पीड़िता ने अपनी जान को खतरा बताया है. पीड़िता ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गुहार लगाई है.
पीड़िता ने कहा कि अरुण सिंह उन्नाव रेप कांड आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर का करीबी है. पीड़िता ने आरोप अरुण सिंह पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. रेप कांड पीड़िता एक्सीडेंट मामले में अरुण सिंह को भी आरोपी बनाया गया था. पीड़िता ने कहा कि भाजपा उन लोगों को टिकट दे रही है, जो मुझे जान से मारना चाहते हैं. अरुण सिंह का टिकट वापस लिया जाए. सरकार हमारा साथ दे रही है, लेकिन बीजेपी आरोपी को टिकट दे रही है.
इसे भी पढ़ें – संगीता सेंगर की उम्मीदवारी रद्द, पति कुलदीप सेंगर उन्नाव रेप के दोषी
बता दें कि उन्नाव के बांगरमऊ में 2017 में हुए चर्चित सामूहिक बलात्कार कांड के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के करीबी को भाजपा द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया गया है. इस पर बलात्कार पीड़िता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर विरोध जताया है.
Read more – India: 54,069 New Cases; 2,98,29,516 Infected Since the Outbreak
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक