लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप मामले में दोषी भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर की उम्मीदवारी को रद्द किया गया है. पंचायत चुनाव के भाजपा उम्मीदवारों की सूची में उनका नाम शामिल था, जिसे काट दिया गया.

बता दें कि 9 अप्रैल को भाजपा ने उन्नाव जिला पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों की सूची में वार्ड नंबर 22 फतेहपुर चौरासी तृतीय से संगीता सेंगर को अपना कैंडिडेट घोषित किया था. संगीता सेंगर को टिकट देने को लेकर रेप पीड़िता के परिवार ने नाराजगी जताई और इसका विरोध किया. जिसके बाद मामला बढ़ता देख पार्टी ने रविवार को संगीता सेंगर का नाम सूची से हटा दिया है.

इसे भी पढ़ें – पप्पू यादव की गोली मारकर हत्या, लगातार 3 बार जीत चुका था प्रधान का चुनाव

संगीता उन्नाव जिला पंचायत की निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. साल 2018 में उन्नाव रेप केस मामले में सजा काट रहे पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को टिकट दिए जाने के बाद पार्टी विपक्षियों के निशाने पर आ गई थी.

इसे भी पढ़ें – 4 People Dead in Cooch Behar Firing; Voting Halted at Sitalkuchi Polling Station

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें