रायबरेली. BJP नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. भाजपा नेता समेत पांच हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

मामला रायबरेली के जगतपुर के बिछियावादी मजरे दौलतपुर गांव का है. जहां मनरेगा के तहत नाली की सफाई का काम कराया जा रहा था. यह सफाई का कार्य ग्राम प्रधान राम बहादुर का प्रतिनिधि और भाजपा का नवागंज क्षेत्र प्रभारी दीपू सिंह करा रहा था. बुधवार को गांव निवासी 28 वर्षीय धनंजय पुत्र राघवेंद्र खेत गया था. उसने नाली की खुदाई से निकलने वाली मिट्टी को अपने खेत में डालने से मना किया तो विवाद हो गया. इसके बाद BJP नेता ने अपने साथियों को बुला लिया. लाठी-डंडों के साथ सभी पहुंच गए और धनंजय को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इस दौरान धनंजय के सिर पर गंभीर चोटें आ गईं. इसकी जानकारी जैसे ही धनंजय के परिवार वालों को मिली तो वह मौके पर पहुंचे. तब तक हमलावर फरार हो गए थे.

इसे भी पढ़ें – महिलाओं के साथ मारपीट और छेड़छाड़ करने वाले BJP नेता के खिलाफ केस दर्ज

धनंजय को जगतपुर के जिला अस्पताल सीएचसी में ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. ट्रॉमा सेंटर में बुधवार की देर रात धनंजय की मौत हो गई. धनंजय की नवंबर 2020 में ही शादी हुई थी. पत्नी का घर में रो-रोकर बुरा हाल है. जगतपुर कोतवाल अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि धनंजय के बड़े भाई रणविजय की तहरीर पर गांव निवासी भाजपा नेता दीपू सिंह के अलावा सत्यम सिंह, अजय, अनुज, अवधेश के खिलाफ मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहीं इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण रायबरेली-प्रयागराज राजमार्ग को जाम करने पहुंचे तो सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. गांव के लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Read more – 39,097 Fresh Infections Reported; Children Can Get Immunized in September, says AIIMS Chief