बुलंदशहर. एक BJP नेता और उनके कई साथियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इस बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला, महिलाओं के साथ मारपीट और छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप है. अभी तक पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.

BJP नेता और भाजयुमो के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा दुल्हैरा के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है. दीपक दुल्हैरा के 21 साथी इस केस में नामजद किये गये है. 30 से 40 अज्ञात हमलावर भी इस केस में शामिल है. दीपक दुल्हैरा और उसके साथियों के खिलाफ थाना सिकन्द्राबाद में केस दर्ज कराया गया है. दीपक और उसके साथियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 452, 354, 147, 148, 323, 504 और 506 के अंतर्गत केस दर्ज हुआ है. यह धाराएं मारपीट, धमकी के अलावा जानलेवा हमला, घर में घुसकर हमला करना और महिलाओं के साथ मारपीट, छेड़छाड़ की है. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही की है.

इसे भी पढ़ें – मंत्री आनंद स्वरूप के बिगड़े बोल, कहा- मुनव्वर राना जैसे लोग एनकाउंटर में मारे जाएंगे

बता दें कि यह विवाद गांव के नाली सफाई की कहासुनी को लेकर शुरू हुआ था. पुलिस ने इस मामले में क्रॉस केस भी दर्ज किया है. पुलिस ने गांव के प्रधानपति पवन शर्मा की ओर से दो महिला समेत पांच के खिलाफ जानलेवा हमले और मारपीट की सात धाराओं में केस दर्ज किया है. 20 जुलाई को सिकन्द्राबाद के इस गांव में शुरू हुए विवाद में भाजयुमो अध्यक्ष दीपक शर्मा दुल्हैरा ने अपनी सत्ता की हनक दिखाई थी. राइफल हाथ में लिए हुए दुल्हैरा बुजुर्ग और महिलाओं को पीटने नजर आए थे.

Read More – Dearness Allowance Hike: Finance Ministry Issues Order to Implement