कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक अचानक पलट जाने से सवार 2 की मौत हो गई. जबकि 16 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें ः नगर निगम ऑफिसर के ठिकाने पर लोकायुक्त का छापा, करोडों की काली कमाई का खुलासा

घटना पनागर थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक डिंडौरी जिले से मजदूरों को पनागर के खेतों में काम करने के लिए मिनी ट्रक से लाया जा रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार की वजह से अचानक मिनी ट्रक पलट गया. घटना में एक लड़की और महिला की मौत हो गई. जबकि हादसे में 16 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें ः MP में रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 500 ट्राली डंप रेत को मिट्टी में मिलाया

बता दें कि मिनी ट्रक में 32 से ज्यादा मजदूर सवार थे. हादसे में हुई दो मौतों के शव को कब्जे ने लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया. वहीं घायल मजदूरों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः पेगासस पर कमलनाथ की मोदी सरकार को चुनौती, बोले- अगर जासूसी नहीं कराई तो सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दें