मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में अलग-अलग विभाग के अधिकारियों पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में मुरैना में भी नगर निगम के अकाउंट अफसर संतोष शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त ग्वालियर टीम की छापेमार कार्रवाई जारी है. फिलहाल कई करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हो चुका है.

लोकायुक्त ने शर्मा के मुरैना स्थिति मकान और उनके बेटे द्वारा संचालित ट्रैक्टर एजेंसी सहित ग्वालियर तारागंज में छापेमार कार्रवाई की है. यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में तीन ठिकानों पर कार्रवाई जारी है.

इसे भी पढ़ें ः पाकिस्तानी जासूस की HC में हुई अहम सुनवाई, सरकार से कोर्ट ने 7 दिनों के अंदर मांगा ये जवाब…

लोकायुक्त ने अपनी कार्रवाई में चांदी की ज्वैलरी, लाखों रुपए की नगदी, 10 से अधिक प्लांटों की रजिस्ट्री और अनुबंध पत्र बरामद किए हैं. इसके अलावा लोकायुक्त की एक टीम नगर निगम कार्यालय में पहुंची. जहां जांच की जा रही है. पूरे मामले में देर शाम तक कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें ः डकैती की योजना बनाते 3 बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार सहित 3 बाइक बरामद

जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी संतोष शर्मा रिश्वत लेते हुए एक बार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुके थे. लेकिन उस समय विभागीय जांच में उन्होंने मामले को निपटारा कर लिया और अपने पद पर बने रहे.

इसे भी पढ़ें ः पेगासस पर कमलनाथ की मोदी सरकार को चुनौती, बोले- अगर जासूसी नहीं कराई तो सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दें