सोनभद्र. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हर नेता जनता को लुभाने में लगे हुए हैं. एक से बढ़कर एक वादें कर रहे हैं. रॉबर्ट्सगंज सीट से BJP विधायक और प्रत्याशी भूपेश चौबे ने चुनाव प्रचार के दौरान कुर्सी पर खड़े हो गए और अपने कान पकड़ लिए. इसके बाद उन्होंने कुर्सी पर ही उठक-बैठक करते हुए पांच साल में उनसे हुई गलतियों की जनता से माफी मांगी. इसका विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

भाजपा उम्मीदवार भूपेश चौबे ने कुर्सी पर खड़े होकर दोनों कान पकड़ उनसे हुई गलतियों की माफी मांगी. भूपेश चौबे ने कहा कि ‘जिस तरह से 2017 के चुनाव में आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने अपना आशीर्वाद दिया उसी तरह इस बार भी आपका आशीर्वाद मिले. जिससे राबर्ट्सगंज विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिल सके. इसके साथ ही पांच सालों के कार्यकाल में विधायक से हुई गलतियों पर उन्होंने माफी मांगी और मंच पर ही उठक बैठक करने लगे. इस दौरान भूपेश चौबे के साथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक भानु प्रताप शाही भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – VIDEO : भाजपा विधायक ने की बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी, AAP ने की चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध की मांग

भानू प्रताप ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगते हुए कहा कि उनकी लड़ाई ओवैसी जैसे लोगों और कांग्रेस से है, न कि सपा और बसपा से. विधानसभा चुनाव के तीन चरणों में सपा-बसपा हाफ हो गई है और सातवें चरण में यहां से पूरी तरह साफ हो जाएगी. भाजपा बहुमत से जीत रही है.

Read also – Stalin’s Big Win Today; Crucial Regions Whipped from Rivals