पीलीभीत. भाजपा के लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सोमवार को प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे संगठनों के साथ जा बैठे. यह प्रदर्शन मनरेगा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, आशा बहुएं, शिक्षामित्रों और अन्य संविदाकर्मी के मानदेय के लिए चल रहा है.

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘आज पीलीभीत में संविदा कर्मियों जिनमें मनरेगा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, आशा बहुएं, शिक्षामित्रों व अन्य की वेदना को जाना. संविदा कर्मी भी दूसरे सरकारी कर्मचारियों की तरह समान मानदेय के साथ समान सम्मान के भी हकदार हैं. नियमितीकरण और सम्मान की इस लड़ाई में मैं इनके साथ अंत तक खड़ा रहूंगा.

बता दें कि वरुण गांधी लगातार अपनी ही सरकार पर हमलावर नजर आ रहे हैं फिर चाहे वह कृषि कानूनों को वापस लेने का मामला हो या फिर लखीमपुर में घटित हुई घटना सांसद वरुण गांधी लगातार अपने ट्वीट बम के जरिए बीजेपी पर हमलावर हैं. ऐसे में दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी ने संविदा कर्मचारियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला.