खीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर लगातार एक बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वीडियो पूरी तरह से साफ दिख रहा है. इस वीडियो को पीलीभीत के बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर एक बार फिर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आंदोलन को हत्या कर दबाया नहीं जा सकता है. वरुण गांधी लगातार किसानों के समर्थन में बोलते आ रहे हैं. उन्होंने मुजफ्फरनगर की किसान महापंचाय का भी समर्थन किया था.

वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी कांड से जुड़े एक वीडियो को ट्वीट किया है जिसमें एक तेज रफ्तार जीप आंदोलनरत किसानों को कुचलते हुए निकल जाती है. वरुण गांधी ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘अब सब कुछ साफ है. आंदोलन को हत्या कर दबाया नहीं जा सकता. निर्दोष किसानों की मौत की जवाबदेही होनी चाहिए और उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए.’

बता दें 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर हिंसा में चार किसानों के साथ आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस हिंसा में एक स्थानीय पत्रकार की भी मौत हुई थी. इस पूरे मामले में अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत करीब 15 लोगों के खिलाफ, हत्या, बलवा और आपराधिक साजिश के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.