बाराबंकी. जिले के भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित रामनगर के विभिन्न गांवों का दौरा किया. बाढ़ प्रभावित गांवों के रहने वाले लोगों को राहत सामग्री वितरित की गई. सांसद को अपने बीच देख बाढ़ पीड़ितों के चेहरे खिल गए. वहीं सांसद ने हर संभव मदद के आश्वासन दिए. रामनगर तहसील के महादेवा मंडल अध्यक्ष शैलेश सिंह, लघु उद्योग प्रकोष्ठ के नवीन सिंह राठौर, तहसीलदार रामनगर सुरेंद्र और राजस्व टीम के सदस्य मौजूद मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – UP ELECTIONS : सत्ता में दोबारा काबिज होने के लिए BJP कर रही है यह काम…

Read more – 13,451 Infections Recorded; Over 103.53 Beneficiaries Immunized