Lalluram Footer Ad for mobile

विक्रम मिश्र, लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी हरियाणा विधानसभा में अपनाए गए फार्मूले को उत्तर प्रदेश में भी लागू करेगी. इसके लिए भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह को ज़िम्मेदारी दी गई है. हरियाणा विधानसभा में एन्टीइनकम्बेंसी होने के बावजूद भी दूसरी बार सरकार में वापसी करना आसान नहीं था, लेकिन भाजपा की रणनीति से उसे हरियाणा में सफलता मिली है. ऐसे में गैर जाट वोट को एकमुश्त अपने पास रखना ही भाजपा के लिए सफलता की कुंजी बन गया था.

इसे भी पढ़ें- जाति के सहारे जीत की तैयारी? कुर्मी वोट बैंक को साधनें में जुटी भाजपा, लोकसभा चुनाव में उठाना पड़ा था नुकसान

अब भाजपा आगामी उपचुनाव को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश भाजपा के नेता धीरज पाठक ने बताया कि जब जाट और गैर जाट के समीकरण को तोड़कर हरियाणा में विजयश्री मिल गई है तो समाजवादी के दुर्ग कहे जाने वाले करहल में सपा का एमवाय समीकरण भी तोड़ा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- BJP में ‘डैमेज कंट्रोल’ की तैयारीः उपचुनाव में कुर्मी नेता और कुर्मी वोटर के छिटकने का डर! MLA को पीटने वाला निष्कासित, समझिए सियासत का पूरा समीकरण…

भाजपा उत्तर प्रदेश में अब अख‍िलेश यादव की समाजवादी पार्टी के अभेद्य दुर्ग करहल को भेदने की रणनीति बना रही है.
करहल में मुस्लिम-यादव समीकरण को अपने पक्ष में संतुलित करने की रणनीति पर फोकस कर रही है. ऐसे में करहल को साधने के लिए बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह भी सक्रिय हो गए हैं.