बाराबंकी. निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख निंन्दूरा विजय कुमार शुक्ला का सोमवार को निधन हो गया. कोविड 19 संक्रमण के बाद इलाज के दौरान लखनऊ के केजीएमयू मेडिकल कॉलेज में उनका निधन हो गया. जिसकी सूचना उनके ब्लॉक मे पंहुची तो उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई. सभी ने उनकी आत्मा की शांति के भगवान से विनती की और शोक सभा की है और मौन रखा है.

बात करें निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख निंन्दूरा विजय कुमार शुक्ला की तो उस समय चर्चा में आये थे, जब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बाराबंकी जिले के फतेहपुर तहसील के ग्राम दौलतपुर में खेती की जमीन का मामला प्रकाश में आया था. उस जमीन के मुख्तार ए आम हुआ करते थे. अभी कुछ वर्षो पहले शुक्ला बीजेपी में शामिल हुए थे. उसके बाद जिले के निंन्दूरा ब्लॉक के प्रमुख बन गए थे.

शुक्ला लम्बे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और कोरोना संक्रमित थे. लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. अपने निजी आवास पर रह रहे थे. इनका फार्म हाउस में इसी ब्लॉक के कुर्सी क्षेत्र में है जहां पर इनका परिवार खेती करता था. सभी वर्गों ने इनके आकस्मिक निधन पर शोक जताया है और प्रभु से इनकी आत्मा की शांति के लिये निवेदन किया है.

इसे भी पढ़ें – अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के पिता का निधन, पीजीआई में थे भर्ती

वर्तमान स्थिति को देखते हुए इनकी मौत की पुष्टि जिले के भाजपाइयों के द्वारा नही की है परन्तु इनके चाहने वालो ने सोशल मीडिया में मौत की खबर वायरल कर दी है. जिसके बाद सभी स्तब्ध है और भगवान से कह रहे हैं कि बेहद मृदुभाषी और सरल स्वभाव शुक्ला अब हम लोगों के बीच नही रहे. सभी ने उनके अंतिम मुलाकात को याद करके शोक व्यक्त किया है.

Read more – SC Formulates National Task Force to Ensure Appropriate COVID Relief Distributions