अंकित मिश्रा, बाराबंकी. संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को 31 वर्षीय युवक विनय कुमार का रक्तरंजित हालत में शव खेत में पड़ा ग्रामीणों को दिखा. ग्रामीणों की सूचना पर परिवार वाले पुलिस पंहुची परिवार वालों ने गांव के लोगों पर पुरानी रंजिश में बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थानाक्षेत्र के गढ़चप्पा के रहने वाले युवक के परिवार वालों की पुरानी रंजिस गांव के रहने वाले प्रतिद्वंदियों ने गढ़चप्पा निवासी 31 वर्षीय विनय कुमार का सिर में चोट के निशान के साथ में पड़ा हुआ ग्रामीणों को दिखा.  ग्रामीणों ने तत्काल ही मृत युवक के परिवार को बताया तो हड़कंप मच गया. उनमें मातमी सन्नाटा पसर गया. शव मिलने की सूचना पर पंहुची मोहम्मदपुर खाला पुलिस के साथ एएसपी डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि मृतक विनय वर्मा शनिवार को अपने खेत मे तुलसी के पौधे लगवाने के लिये जुताई कर रहे थे. उतने में मृतक के चचेरे भाई महेंद्र वर्मा व दूसरे भाई आशीष वर्मा से विवाद हो गया था, जिसके बाद रविवार को विनय का शव रक्तरंजित अवस्था मे उसी खेत मे पड़ा मिला.

मृतक के पिता की तहरीर पर मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध हत्या की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाई की जाएगी. वहीं एक हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.