मुरादाबाद। लगातार छापेमारी के बाद भी देहव्यापार का धंधा फल-फूल रहा है. मझोला थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का मामला सामने आया है. रविवार देर रात एएसपी अनिल यादव ने एसओजी और मझोला पुलिस के साथ छापेमारी कर इसका खुलासा किया. मौके पर दो महिला, तीन ग्राहक और स्पा सेंटर के एक कर्मचारी को पकड़ा गया. वहीं संचालक अभी फरार है.

पकड़ी गई महिलाओं में एक हापुड़ और दूसरी गौतमबुद्धनगर के दनकौर की रहने वाली है. ग्राहकों में रामपुर का एक डाक्टर, आगरा का बिजनेसमैन और जयंतीपुर का पीतल कारोबारी शामिल हैं. थाना मझोला के दिल्ली रोड पर स्थित पार्श्वनाथ प्लाजा में बाडी एंड माइंड स्पा नाम से स्पा सेंटर संचालित है. बीते काफी समय से पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि इस स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा हो रहा है. सूचना पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान सेंटर के अंदर बने तीन केबिन में तीन व्यक्ति आपत्तिजनक स्थिति में मिले. मौके से दो महिलाएं भी अपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई. पुलिस ने दोनों महिलाओं, तीनों ग्राहक और स्पा सेंटर के रिसेप्शनिस्ट को हिरासत में ले लिया. साथ ही स्पा सेंटर से तमाम आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई.

इसे भी पढ़ें – उज्ज्वला गृह की आड़ में देह व्यापार का मामला, संचालक की हुई गिरफ्तारी, जांच की कार्रवाई जारी

एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि स्पा सेंटर से रामपुर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कोर्ट कंपाउंड 46बी निवासी मोहम्मद शाकिब, आगरा के हरि पर्वत थाना क्षेत्र के कावेरी गोल्ड खंदारी निवासी भरत राजकुमार और मझोला के जयंतीपुर में रहने वाले अलीगढ़ के गांव बुढनपुर निवासी आसिम को पकड़ा गया. आरोपी मोहम्मद शाकिब ने खुद को दांत का डाक्टर बताया है. आगरा का भरत राजकुमार बिजनेसमैन और जयंतीपुर का आसिम पीतल कारोबारी हैं. इसके अलावा डबल फाटक कटघर निवासी रवि चैहान भी स्पा सेंटर में मिला. उसने खुद को रिसेप्शनिस्ट बताया.

इसे भी पढ़ें – Alcohol Consuming Legal Age in Delhi Will be 21’, Announces Manish Sisodia

पुलिस ने कैश काउंटर से 11 हजार रुपए भी बरामद किए. बकौल एएसपी पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि संचालक ने सेक्स सर्विस का लालच देकर उन्हें बुलाया. प्रति व्यक्ति 1200 रुपए चार्ज लिया जाता है. गुनाह स्वीकारते हुए आरोपी माफी मांगने लगे. रिसेप्शनिस्ट रवि कुमार ने बताया कि स्पा सेंटर का संचालक सतीश चैहान है. एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपी स्पा सेंटर संचालक सतीश चैहान, रिसेप्शनिस्ट रवि चैहान और तीनों ग्राहक आसिम, डॉ शाकिब और भरत राजकुमार के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है.

सैलून का काम करने के बहाने बुलाया

पकड़ी गई महिलाओं में एक हापुड़ और दूसरी गौतमबुद्ध नगर के दनकौर की है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. लॉकडाउन में काम ठप हो गया था. उसी दौरान संचालक के संपर्क में आ गईं. संचालक ने प्रति माह 17 हजार वेतन देने का लालच देकर सैलून का काम करने के बहाने बुलाया था. दोनों महिलाओं ने दावा किया कि रविवार को दोपहर में ही वह मुरादाबाद आई थीं. यहां आने पर संचालक ने उनसे कहा कि उन्हें सेक्स सर्विस भी देनी होगी. महिलाओं ने दावा किया कि उन्होंने इसका विरोध किया तो संचालक ने धमकी देते हुए बंधक बना लिया.