लखनऊ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई की गई है। बिना सूचना गायब 7 डॉक्टर सेवा बर्खास्त की जाएगी। यह सातों डॉक्टर लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे थे इसलिए डिप्टी सीएम ने एक्शन लिया है। डिप्टी सीएम पाठक ने सख्त लहजे में कहा कि कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

किसी भी प्रकार का जवाब नहीं आया

बताया जा रहा है कि लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे डॉक्टरों से स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने संपर्क किया लेकिन उनकी ओर से किसी भी प्रकार का जवाब नहीं आया। जिसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले को गंभीरता से लिया और गैरहाजिर डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश दिए।

READ MORE: भाजपा’राज’ में बलात्कार की ‘सुनामी’! UP में कानून का बंटाधार, 4 दरिदों ने किशोरी से किया गैंगरेप, तो ऐसे बचेंगी बेटियां?

ये लापरवाह डॉक्टर होंगे बर्खास्त

  • झांसी में तैनात डॉ. मुकुल मिश्र लंबे समय से गैरहाजिर
  • बदायूं में डॉ. अभिषेक शाह 2023 से लगातार अनुपस्थित
  • बाजार शुक्ल न्यू CHC के डॉ. विकास मिश्र गैरहाजिर
  • जगदीशपुर न्यू CHC के डॉ. विकलेश शर्मा होंगे बर्खास्त
  • बरेली के डॉ. दीपेश गुप्ता, मिश्रिख CHC की डॉ. श्वेता सिंह
  • हाथरस के पैथोलॉजिस्ट डॉ. मोहम्मद राफे भी गैरहाजिर थे
  • गैरहाजिर डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश