लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 31 मई की सुबह 7 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू को विस्तार दिए जाने का निर्णय लिया है. वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल संबंधी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी.
राज्य के एसीएस सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है. इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस द्वितीय लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है. प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे आशातीत सहायता मिल रही है. प्रदेशवासियों की ओर से भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है. नवनीत सहगल ने कहा कि एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं. ऐसे में 31 मई की प्रातः 7 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू को विस्तार दिए जाने का निर्णय लिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – BREKING NEWS : उत्तर प्रदेश में 24 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
बता दें कि पिछले समय प्रदेश में 24 मई सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया था. अब इसका विस्तार करते हुए 31 मई की प्रातः 7 बजे तक कर दिया गया है. इस दौरान जरुरी सेवाएं चालू रहेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
Read more – Cyclone Tauktae Updates: 38 Personnel Still Missing; 186 Rescued from the Wrecks