लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है. अब प्रदेश में 24 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. 24 मई सुबह 7:00 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. यह फैसला टीम 9 के साथ बैठक के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए लिया गया है.

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में कोरोना की रोकथाम लगातार बैठक और निरीक्षण कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को शाम 5 बजे मंत्री परिषद की बैठक होगी. बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री और स्वतंत्र प्रभार मंत्री शामिल होंगे. यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी. कोविड मैनेजमेंट और लॉकडाउन को लेकर चर्चा होगी.

इसे भी पढ़ें – नहीं थम रहा है गंगा नदी में तैरती लाश मिलने का सिलिसला, DM ने किया निरिक्षण

कोरोना वायरस को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर सरकारी आवास में बैठक की है. कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ चर्चा की है. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किया विचार-विमर्श किया. अब फिर प्रदेश में 24 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है.