लखनऊ। राजधानी लखनऊ से रिश्तों को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां, साले ने ही अपने जीजा को मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद शव को जंगल में गड्ढा खोदकर दफना दिया। पुलिस को जैसे ही इसकी भनक लगी। उन्होंने आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
जंगल में गड्ढा खोदकर शव को दफनाया
यह पूरा मामला जिले के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र का है। जहां, दोस्तों के साथ मिलकर साले ने अपने जीजा का अपरहण कर लिया। अपहरण करने के बाद दोस्तों के साथ मिलकर जीजा की जमकर पिटाई की और उसके बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। उसके बाद शव को जंगल लेकर गए और गड्ढा खोदकर दफना दिया।
READ MORE : बदलाव की बयारः गांवों को सुंदर बनाने की तैयारी, योगी सरकार का सिस्टम शहरों की तर्ज पर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का करेगी काम
साले ने हत्या की बात कबूली
इधर, परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई। जांच पड़ताल के दौरान उन्हें साले पर शक हुआ। उन्होंने तुरंत उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। पहले तो आरोपी ने कुछ नहीं बताया लेकिन जब पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया तो दरिंदे ने सारा सच उगल दिया। आरोपियो ने मारपीट कर गला दबाकर मारने की बात कबूल की है।
READ MORE : 27 में सत्ता हासिल करने की जुगत! अल्पसंख्यकों को साधने में जुटी भाजपा, कार्यक्रम के जरिए मुस्लिम वर्ग के हित में किए गए कामों को बताएंगे BJP नेता
क्या है पूरा मामला
मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला कि 2 जून को सूरज गुप्ता की बहन की शादी थी। इस समारोह में राहुल भी गया हुआ था। वहां पर सूरज रावत, गुलशन और लवकुश भी मौजूद थे। इस दौरान किसी बात को लेकर राहुल का वहां झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान राहुल ने सूरज गुप्ता को थप्पड़ मार दिया। सबके सामने थप्पड़ खाने से सूरज और उसके दोस्त गुस्सा गए। उन्होंने बदला लेने का प्लान बनाया। इसी प्लान तहत साले सूरज गुप्ता ने जीजा राहुल की हत्या कर दी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें