एक युवक ने चुपके से अपनी बहन से शादी कर ली. जब गांव वालों ने विवाह के वीडियो और फोटो देखे तो इसका खुलासा हुआ. भाई-बहन की शादी के बारे में जानकर सब लोग हैरान है. युवक ने चंद रुपयों के लालच में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बहन से शादी कर ली. जांच में जब मामला खुला तो अधिकारियों के होश उड़ गए. युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है. वहीं अन्य मामलों की जांच की जा रही है.

 

फिरोजाबाद के टूंडला खंड विकास कार्यालय परिसर में गत शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस समारोह में नगरपालिका टूंडला, ब्लाक टूंडला व ब्लॉक नारखी के 51 जोड़ों की शादी कराई गई थी. समारोह में सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान व कपड़े आदि प्रदान किए गए थे. समारोह में कुछ जोड़ों के वीडियो व फोटो क्षेत्र के लोगों व ग्राम प्रधान तक पहुंचे तो समारोह में फर्जीवाड़े के चार मामले सामने आए. इनमें से एक मामले में रिश्ते के शादीशुदा भाई ने बहन से ही शादी कर ली थी. इस मामले में जांच के बाद नगला प्रेम (घड़ी) निवासी भाई के खिलाफ समाज कल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी चंद्रभान सिंह ने तहरीर दी है.

इसे भी पढ़ें – शादी के 2 साल बाद महिला का नहीं हुआ बच्चा, तो सास ने दामाद के साथ अवैध संबंध बनाने बहू को किया मजबूर

खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि शादी के लिए जोड़ों की तलाश व सत्यापन करने वाले ग्राम पंचायत सचिव मरसेना कुशलपाल, ग्राम पंचायत घिरौली सचिव अनुराग सिंह, एडीओ कॉपरेटिव सुधीर कुमार एडीओ समाज कल्याण विभाग चंद्रभान सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि फर्जी तरीके से शादी करने वाले भाई के विरुद्ध एफआईआर कराई गई है. दोबारा शादी करने वाली अपात्र महिला से प्रदत्त गृहस्थी का सामान ले लिया गया है. छात्रा के दो आधार कार्डों की जांच चल रही है.

Read more – Group Captain Varun Singh,Lone Survivor in Chopper Crash Dies