बिजनौर. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा व भाजपा पर निशाना साधा. मिश्रा के मुताबिक सपा की सरकार के दौरान प्रदेश में 134 दंगे हुए. सपा और भाजपा दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उन्होंने पदाधिकारियों से पूर्व सीएम मायावती की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान भी किया.
शुक्रवार को नहटौर में बसपा की जनसभा का शुभारंभ बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने डॉ. अंबेडकर व पार्टी के संस्थापक कांशीराम की तत्वीरों पर माल्यार्पण करते हुए किया. उन्होंने कहा कि, “सपा और भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकारें बनी हैं. जनता ने दोनों सरकारों को देख लिया. दोनों सरकारों के काम करने के तरीके एक जैसे ही हैं.”
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि “सपा सरकार में पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी, फिरौती, डकैती का माहौल था. सपा की सरकार ने सिर्फ एक रिकॉर्ड बनाया है, जोकि 134 दंगों का है. अब भाजपा सरकार में विकास की बात करें तो सिर्फ कागजों पर हो रहा है. वास्तविक में भाजपा सरकार का विकास हवा हवाई है.”