हरदोई. यूपी के हरदोई जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सरार्फा कारोबारी ने अपनी बेटी और पत्नी का गला काटकर हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली.
जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय सराफा व्यापारी अनूप शर्मा ने सबसे पहले अपनी 4 वर्षीय बेटी बिट्टो और 30 वर्षीय पत्नी दीपा शर्मा की गला रेत कर हत्या की. इसके बाद उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना के समय अनूप के पिता सुधीश शर्मा अपनी पत्नी के साथ कन्नौज में एक रिश्तेदार के यहां गए थे.
शनिवार की शाम जब माता-पिता घर लौटे तो अपनी पोती और बहू का खून से लथपथ और बेटे का शव पंखे से लटका देख दंग रह गए. पुलिस अधीक्षक हरदोई अजय कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि शुरूआती जांच में घटना के पीछे घरेलू कलह को कारण बताया गया है.