विक्रम मिश्र,लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को सोशल मीडिया पर एक बार फिर धमकी मिली है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर और उनके बेटे अरुण राजभर की फोटो पोस्ट कर अभद्र टिप्पणी की गई है। जिसके खिलाफ सुभासपा नेता पीयूष मिश्र ने हजरतगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
पीयूष ने बताया कि पार्टी की छवि को धूमिल करने और नेताओं को बदनाम करने के लिए बिना किसी अनुमति के पार्टी महासचिव अरुण राजभर की तस्वीर लगाकर एक्स अकाउंट धारक अनिल यादव, सन्नी यादव और चंद्रजीत यादव ने अपमान जनक शब्दों का प्रयोग कर धमकी दी है। उन्होंने इन तीनों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है। जबकि इनकी गिरफ्तारी की भी मांग किया है। आरोप है कि सोशल मीडिया एकाउंट पर इन तीनों ने बिना अनुमति के अरुण राजभर की तस्वीर साझा कर उनपर जातिसूचक शब्द एवम भद्दी गालियां लिखी है।
READ MORE : लखनऊ नगर निगम की घोर लापरवाही: डिलीवरी बॉय की गर्दन सड़क पर बंधी रस्सी में फंसी, मौके पर हुई मौत
पीयूष मिश्र के मुताबिक अनिल यादव नाम का कथित पत्रकार पहले भी नेताओ पर छीटाकशी को लेकर जेल तक जा चुका है।हजरतगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में आईटी एक्ट, जाति उत्पीड़न और धमकी जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक