लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जारी संसय पर चुनाव आयोग ने गुरुवार को पर्दा उठा दिया है. आयोग ने कोरोना प्रोटोकॉल के साथ समय पर चुनाव कराने की घोषणा की है. वहीं आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को अपनी ऊपर लगे आरोपों और धाराओं की जानकारी अखबार और टेलीविजन के जरिए लोगों को देनी होगी.
चुनाव आयोग ने कहा कि सियासी दलों को भी विज्ञापन देकर बताना होगा कि आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों का चयन उन्होंने क्यों किया है. साथ ही पेड न्यूज पर भी सख्ती से लगाम लगाएंगे. बता दें कि चुनाव आयोग गुरुवार को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इसमें अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों पर बात की गई.
इसे भी पढ़ें – UP ASSEMBLY ELECTION : इस दिन होगा चुनाव का ऐलान, आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस में कही ये बात…
चुनाव आयोग ने बताया कि सभी दलों ने उनसे समय पर चुनाव कराने की मांग की है. मतलब कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से चुनाव को टाला नहीं जाएगा. बता दें कि अगले साल की शुरुआत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर शामिल है.