मयंक शर्मा, फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद जिले में 17 साल की छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता की गिरफ्तारी के बाद उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है और उसे दुष्कर्म के आरोप में जेल भेज दिया है। मंगलवार की तड़के इंटरमीडिएट में पढ़ने वाली 17 साल की बालिका का शव खेत मे बरामद हुआ था जिसकी हत्या धारधार हथियार से की गई थी।

खेत में मिला था नाबालिग का शव

बता दें कि यह मामला फिरोजाबाद जिले की जसराना कोतवाली से जुड़ा है। यहां के गांव नगला जाट निवासी 17 साल की नाबालिग लड़की जो कि क्लास 12 की स्टूडेंट थी,का शव मंगलवार को गांव के बाहर एक खेत से बरामद हुआ था। बालिका की धारदार हथियार से हत्या की गयी थी। छात्रा अपने घर वालों के साथ रात में सो रही थी.मध्य रात को अचानक लापता हो गयी थी। सुबह रक्तरंजित हालत में इसकी लाश मिली थी।

READ MORE: निकली गई होशियारी…! फर्जी डिग्री वाले 22 शिक्षक बर्खास्त, वेतन की होगी वसूली

जांच में पिता की भूमिका संदिग्ध दिखी

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की गयी तो इस पूरे मामले में पिता की भूमिका संदिग्ध दिखाई दी। पिता बार-बार बयान बदल रहा था.पुलिस ने जब सख्ती से पिता से पूछताछ की तो घटना का खुलासा हुआ। जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आयी कि खेत मे बालिका और पड़ौसी गांव दिनोली गोरवा का रहने वाला बालिका का प्रेमी मोहित, यह दोनों आपत्तिजनक हालत में थे। लड़की के पिता का इस कदर खून खौला कि उसने कुल्हाड़ी से बेटी की हत्या कर दी जबकि युवक मोहित मौके से फरार हो गया।

READ MORE: शाहजहांपुर के जलालाबाद का बदला नाम: अब परशुरामपुरी के नाम से जाना जाएगा, केंद्रीय मंत्री जितिन ने मोदी-शाह और योगी का जताया आभार

पिता को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस,आरोपी पिता को तो मंगलवार को ही जेल भेज चुकी है।इस प्रकरण में मोहित पर भी दुष्कर्म और पॉस्को की धारा लगायीं गयी। एसपी शहर त्रिगुण बिसेन ने बताया कि इस मामले में मोहित को भी गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है।