लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा से कई मंत्री और विधायक इस्तीफे दे रहे हैं. मंत्री और भाजपा की सदस्यता छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य समेत तमाम नेताओं ने शुक्रवार को सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद साफा पहनाकर सभी विधायकों का पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के हाथ से कैच छूट गया. जिधर स्वामी उसकी सरकार बनती है.

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के विकेट गिर रहे हैं. समाजवादी के साथ 80 फीसदी लोग खड़े हैं. यूपी में बीजेपी का सफाया होना तय है. उन्होंने दावा किया कि 400 सीटे गठबंधन जीत सकता है. बीजेपी ने यूपी को बर्बाद कर दिया. अखिलेश ने कहा कि साईकिल का हैंडल और पैडल दोनों ठीक है. साइकिल का पैडल मारने के लिए बहुत लोग है. सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि युवा अपना सम्मान मांगने आए तो लाठी पड़ी. अखिलेश ने कहा कि सरकार के लोगों को पहले ही पता चल गया था कि स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी के साथ बड़ी संख्या में लोग सपा में आ रहे हैं. मुख्यमंत्री का टिकट 11 तारीख का बुक है, लेकिन आप लोगों के आने से आज ही वापस गोरखपुर चले गए हैं. उन्हें वापस भेजना जरूरी भी है.

इस दौरन स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि लड़ाई 85 बनाम 15 है. 85 हमारा है 15 में भी बटवारा है. आज से आंधी चलेगी बीजेपी के परखच्चे उड़ जाएगी. मैंने पार्टी भले न बनाई हो, लेकिन किसी पार्टी से कम हैसियत नहीं रखते. अखिलेश नवजवान है, पढ़े लिखे हैं और नई ऊर्जा है इसलिए हाथ मिलाया. जिसका साथ छोड़ता हूं उसका अतापता नहीं रहता है. बहन जी इसका उदाहरण है. बीजेपी को कहना चाहता हूं आपके बुरे दिन आ गए. आज के बाद भी इस्तीफे का सिलसिला चलता रहेगा. मौर्य ने कहा कि 10 मार्च को बीजेपी को पुराने आंकड़े पर लाकर खड़ा कर दूंगा. बीजेपी को उखाड़कर हिंद महासागर में डुबो देंगे. बीजेपी के नेताओं की नींद उड़ गई है. डर के मारे टिकट भी नहीं बाट रहे हैं.