अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. ट्रेनों के माध्यम से शराब तस्करी पर रोक लगाने के प्रयासों के बावजूद यह धड़ल्ले से जारी है. दानापुर मंडल के दिलदारनगर स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने साप्ताहिक ट्रेन 22971 को रुकवाकर भारी मात्रा में शराब बरामद की.

आरपीएफ ने एक सटीक सूचना के आधार पर ट्रेन को दिलदारनगर में विशेष रूप से रुकवाया. यह ट्रेन मंगलवार देर रात 10:48 बजे डीडीयू जंक्शन से रवाना हुई थी और इसे सीधे पटना में रुकना था. यह सवाल बना हुआ है कि ट्रेन में शराब कहां से चढ़ाई गई थी. दिलदारनगर आरपीएफ ने रात 11:42 बजे ट्रेन संख्या 22971 डाउन को स्टेशन पर रोका. जांच के दौरान, जनरेटर कार के नीचे और स्लीपर कोच के शौचालय में भारी मात्रा में शराब मिली.

इसे भी पढ़ें- भाजपा के एजेंडे में PDA समाज के लिए… अखिलेश यादव ने नौकरी को लेकर सरकार पर बोला हमला, जानिए ऐसा क्या कहा?

आरपीएफ ने ट्रेन से लगभग 18,000 रुपये मूल्य की शराब बरामद की. आशंका जताई जा रही है कि तस्कर इसे बिहार में कहीं चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाकर उतारने वाले थे. हालांकि, शराब लावारिस हालत में मिली, जिससे कोई तस्कर पकड़ा नहीं जा सका. बरामद शराब को बाद में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सौंप दिया गया.

बरामद शराब की बोतलों पर क्यूआर कोड (QR code) के स्टिकर लगे हुए थे. इन कोड्स को स्कैन करने से शराब की उत्पत्ति और तस्करों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है. यह जांच अधिकारियों पर निर्भर करेगा कि वे इन क्यूआर कोड्स का उपयोग करके शराब तस्करों और अवैध रूप से शराब उपलब्ध कराने वालों तक पहुंच पाते हैं या नहीं.

इसे भी पढ़ें- घूस खिलाओ, काम कराओ! 4 लाख की रिश्वत लेते क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर गिरफ्तार, जानिए कानून के रखवाले का कांड

इस शराब बरामदगी के संबंध में अधिकारियों ने बयान देने से परहेज किया. दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी से संपर्क किया, जिन्होंने केवल जांच जारी होने की बात कही. जब उनसे शराब के स्रोत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसे दूसरे डिवीजन का मामला बताकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.