अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के जलीलपुर चौकी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर लगभग 2:30 बजे भीषण ठंड और शीतलहर के कारण एक मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें- कहीं आपका नाम कट तो नहीं गया! SIR होने के बाद जिले की नई मतदाता सूची जारी, वोटर लिस्ट से हटाया गया इतने लाख लोगों का नाम

जानकारी के अनुसार, बबलू पटेल मंगलवार को अपने ससुराल में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान अत्यधिक ठंड और शीतलहर की चपेट में आने से उनकी तबीयत बिगड़ गई. वह रेलवे ट्रैक के किनारे अचेत अवस्था में पड़े मिले. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस कर्मियों ने बबलू पटेल को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- किराए के कमरे में कांडः डी-फार्मा के एक छात्र ने फांसी लगाकर लगाया मौत को गले, आखिर क्यों बोला जिंदगी को अलविदा?

अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों के प्राथमिक अनुमान के अनुसार, अत्यधिक ठंड लगना ही उनकी मौत का कारण हो सकता है. घटना की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.