लखनऊ. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया. आजाद पार्टी के नाम से पहली बार चुनाव के मैदान में उतरने जा रहे चंद्रशेखर ने घोषणा की है कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ खुद मैदान में उतरेंगे.

यूपी की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके चंद्रशेखर ने गठबंधन पर भी अपनी स्थिति साफ की. चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चैलेंज करते हुए कहा कि वे जहां चाहे अपना नामांकन पत्र भर दें. आजाद ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ना उनका मुख्य मकसद है इसके लिए भले ही सीएम कहीं से भी नामांकन क्यों न कर लें. उन्होंने अभी तक यह साफ नहीं किया कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे उनका कहना सिर्फ इतना है कि जहां से योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ेंगे वहीं से वह भी चुनाव लड़ने वाले हैं.

चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चैलेंज करते हुए कहा कि वे जहां चाहे अपना नामांकन पत्र भर दें. आजाद ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ना उनका मुख्य मकसद है इसके लिए भले ही सीएम कहीं से भी नामांकन क्यों न कर लें. उन्होंने अभी तक यह साफ नहीं किया कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे उनका कहना सिर्फ इतना है कि जहां से योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ेंगे वहीं से वह भी चुनाव लड़ने वाले हैं.