लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. गोरखपुर शहर विधानसभा सीट बीजेपी के साथ सीएम योगी का गढ़ रही है. इस मौके पर अपने संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीएम योगी के नामांकन में गोरखपुर से सहारनपुर तक आवाज जानी चाहिए कि भाजपा इस बार 300 सीटें पार कर रही है.

 शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में बीजेपी 2014, 2017, 2019 में जनता ने प्रचंड बहुमत दिया. बीजेपी यहां एक फिर 300 पार के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है. मुझे यहां आने पर 2013 भी याद आता है. मुझे यूपी का प्रभारी बनाया गया, तब लोग कहते थे कि यूपी में बीजेपी दो अंकों में नहीं पहुंचेगी.

बता दें कि सीएम योगी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद हैं. यह पहला मौका है कि तीनों बड़े नेता एक साथ किसी के नामांकन में शामिल होने के लिए गोरखपुर पधारे हैं.